दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कलेक्टर से किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
भारतमाला और रेलवे परियोजना से प्रभावित गांवों में नामांतरण, बी-1 खसरा, फौती अटकी – 26.84% किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन अधूरा

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को पत्र और फोन के माध्यम से निर्देशित किया है कि भूमि संबंधी समस्याओं से जूझ रहे किसानों की अड़चनों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बी-1 खसरा और फौती जैसी प्रक्रियाओं में देरी के कारण किसानों को धान बेचने, खाद-बीज खरीदने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मुश्किल हो रही है।
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को पत्राचार और फोन के माध्यम से निर्देश दिया है कि भारतमाला और रेलवे परियोजनाओं से प्रभावित ग्रामों के किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं—जैसे नामांतरण, बी-1 खसरा और फौती—का त्वरित निराकरण किया जाए।
विधायक ने बताया कि इन समस्याओं के कारण किसानों को धान बेचने, खाद और बीज खरीदने, केसीसी से राशि प्राप्त करने और कृषि कार्यों के लिए आवश्यक सुविधाएं पाने में दिक्कत आ रही है। समय पर समाधान न होने से एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का पंजीयन भी बाधित हो रहा है। वर्तमान में केवल 73.16% किसानों का पंजीयन पूरा हुआ है, जबकि 26.84% किसानों का पंजीयन अब तक अधूरा है।
उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि मौके पर जाकर प्रभावित गांवों की जांच की जाए और शेष किसानों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण कर उन्हें सूचित किया जाए। चंद्राकर ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान होने से किसानों की कृषि गतिविधियां सुचारु होंगी और वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकेंगे।