सौर ऊर्जा से रोशन हुआ धनोरा गांव, बिजली बचत में मिसाल बने राजीव दंडोना

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लगाया रूफटॉप सोलर पैनल, बिजली बिल आधा हुआ, अब नहीं सताती बिजली जाने की चिंता

सौर ऊर्जा से रोशन हुआ धनोरा गांव, बिजली बचत में मिसाल बने राजीव दंडोना

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धनोरा गांव में सौर ऊर्जा की किरणें अब आम घरों को भी रोशन कर रही हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत गांव के निवासी राजीव दंडोना ने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल बिजली की बचत की, बल्कि आत्मनिर्भर ऊर्जा की मिसाल भी पेश की है। राजीव की यह पहल गांव के अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनती जा रही है।

दुर्ग, 02 जुलाई 2025। सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए ग्राम धनोरा निवासी राजीव दंडोना ने अपने घर की छत पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है। उनकी इस पहल से न सिर्फ उनके घर का बिजली बिल आधा हो गया है, बल्कि अब बिजली गुल होने की भी कोई चिंता नहीं रह गई है।

राजीव बताते हैं, "अब पंखे, लाइट, टीवी—सब कुछ लगातार चलता है। ऐसा लगता है जैसे अपने घर में खुद का छोटा पॉवर स्टेशन हो।" उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा से अपने घरों को स्वच्छ व आत्मनिर्भर बनाएं।

क्यों चुनें रूफटॉप सोलर यूनिट?

  • आर्थिक रूप से फायदेमंद: एक औसत परिवार सालाना ₹15,000 तक की बचत कर सकता है।
  • अतिरिक्त आमदनी का मौका: डिस्कॉम को अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी संभव है।
  • कम EMI, ज्यादा बचत: ऋण लेकर सोलर यूनिट लगवाने पर भी हर महीने लगभग ₹1,265 की बचत होती है।
  • हरित ऊर्जा का विकल्प: पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता दोनों एक साथ।

यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो कम लागत में ऊर्जा संकट से छुटकारा पाना चाहते हैं। धनोरा गांव की यह सौर क्रांति अब दूसरों को भी रोशनी की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।