विकास की रफ्तार जांचने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति पर दिया जोर
गया नगर में 2 करोड़ की लागत से बन रहे मांगलिक भवन और कसारीडीह नाला-कलवर्ट कार्य का किया निरीक्षण, इंदिरा मार्केट में पार्किंग विस्तार को लेकर व्यापारियों से की चर्चा

दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए विधायक गजेन्द्र यादव ने आज नगर निगम की टीम के साथ वार्ड क्रमांक 4 गया नगर और कसारीडीह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही इंदिरा मार्केट में व्यापारियों के साथ बैठक कर पार्किंग एरिया और बाजार विस्तार को लेकर आवश्यक चर्चा की।
दुर्ग, 02 जुलाई 2025। दुर्ग शहर के विकास कार्यों को गति देने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विधायक गजेन्द्र यादव ने आज वार्ड क्रमांक 4 गया नगर में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन और कसारीडीह में नाला-कलवर्ट कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने इंजीनियरिंग टीम से विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने बताया कि गया नगर में बन रहा मांगलिक भवन स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब साकार किया जा रहा है। यहां 12 हजार वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में निर्माण हो रहा है, जिसमें विशाल पार्किंग, डाइनिंग हॉल, किचन एरिया आदि की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
कसारीडीह में सहगल ऑटो के पास नाला कलवर्ट निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने वर्षो से मांग रखी थी। विधायक ने इंजीनियरों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करें ताकि शीघ्र सड़क निर्माण भी हो सके और लोगों को आवागमन की सुविधा मिले।
इसके अलावा इंदिरा मार्केट में व्यापारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने पार्किंग की समस्या के समाधान और बाजार के विस्तार के लिए ठोस रणनीति बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारिक गतिविधियों को सुगम और सुव्यवस्थित बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान सभापति श्याम शर्मा, पार्षद लीना देवांगन, शिव नायक, कमल देवांगन, गुड्डू यादव, दिनेश देवांगन, कमलेश फेकर, अमित पटेल, निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, ईई आर.के. जैन, तथा अनेक स्थानीय नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि, "यह सभी कार्य क्षेत्रवासियों के सहयोग और सतत प्रयासों का प्रतिफल हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में दुर्ग को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य जारी है।" उन्होंने कहा कि मांगलिक भवन के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को विवाह, सामाजिक आयोजन तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए एक उपयुक्त स्थल उपलब्ध होगा।