"स्मार्ट सिटी कार्यालय में लहराया तिरंगा, प्रबंध संचालक ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"
"79वें स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान"

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सिटी कोतवाली चौक स्थित कार्यालय में प्रबंध संचालक एवं नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
रायपुर, 15 अगस्त 2025। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सिटी कोतवाली चौक स्थित कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रबंध संचालक एवं नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सीओओ एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, महाप्रबंधक सुश्री ऋचा चंद्राकर, प्रबंधक एवं कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक प्रबंधक एवं उप अभियंता श्री योगेंद्र साहू, श्री शुभम तिवारी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा।
श्री विश्वदीप ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और देशहित में योगदान देने का आह्वान किया।