हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ

रायपुर।आज सेजबहार जन कल्याण समिति द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार रायपुर में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के सुपुत्र श्री विशाल शर्मा, श्री पूनम अग्रवाल (ई ई) छ. ग.गृह निर्माण मंडल, एवं वार्ड की पंच श्रीमती प्रियंका गौतम चौधरी जी से फीता कटवाकर शुभारम्भ किया। जिसमें समिति के सारे सदस्यों ने मिलकर सभी का सहयोग किया।


दरअसल काफी समय से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों की मांग थीं की आसपास ही एक व्यवस्थित बाजार की व्यवस्था ताकि कालोनी वासियों को अच्छी और ताज़ा सब्जियाँ मुहैया हो सके।

इसके लिए जन कल्याण समिति सेजबहार काफी समय से प्रयास रत थी जिसके फलस्वरूप आज इस साप्ताहिक बाजार की शुरुआत हो पायी जिससे कालोनी वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है