IG अमरेश मिश्रा द्वारा लिए गए हत्या के अनसुलझे प्रकरणों की समीक्षा और दिशा निर्देश का हुआ असर, ढाई साल पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

IG अमरेश मिश्रा द्वारा लिए गए हत्या के अनसुलझे प्रकरणों की समीक्षा और दिशा निर्देश का हुआ असर, ढाई साल पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा हत्या के अनसुलझे प्रकरणों के मामलों में समीक्षा उपरांत प्राप्त दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह द्वारा विशेष टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के नेतृत्व में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम द्वारा लगातार गंभीरता एवं सुक्ष्मता से जांच कार्यवाही करते हुए 02 साल पूर्व के अनसुलझे हत्या के मामले को सुलझाने एवम आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया गया।

विवरण: मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18/04/22 को प्रार्थी/आरोपी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी दूसरी पत्नी शिव कुमारी औधे मुंह गिर कर पड़ी हुई है जिसके आस-पास बहुत ज्यादा खुन बहा है तथा मृत्यु हो गई है एवं उसके आस पास टूटे चुड़ी पड़े हैं देख कर ऐसा लगता है कि उसके ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से हमला कर वार किये हैं जिससे उसकी मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।