सड़क हादसे में छात्रा की मौत ....तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरी स्टूडेंट, बाल-बाल बची बहन

सड़क हादसे में छात्रा की मौत ....तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरी स्टूडेंट, बाल-बाल बची बहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 14 साल की छात्रा की मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सड़क किनारे बहन के साथ पैदल जा रही स्टूडेंट को 100 से अधिक रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। हादसे के बाद नाराज लोगों ने दो घंटे तक चक्काजाम भी किया था। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। 

ग्राम गुड़ी निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले प्रमोद रात्रे की 14 साल की बेटी सिमरन उर्फ विमला रात्रे आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। गुरुवार की सुबह वह अपने चाचा की 12 साल की बेटी विद्या के साथ उचित मूल्य की दुकान गई थी, जहां से दोनों खाली बोरी लेकर घर लौट रही थीं। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। दोनों मेन रोड के किनारे चल रही थीं। उसी समय बलौदा की ओर से बिलासपुर आ रही तेज रफ्तार कार ने सिमरन को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना में बाल-बाल बची विद्या सदमे में हैं।

सीसीटीवी VIDEO में फुटबाल की तरह उछलती दिखी छात्रा
एक्सीडेंट की ये घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद सिमरन सड़क से दूर जा गिरी। उसे अंदरूनी चोटें आईं थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम
इस हादसे के बाद गांव और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। नाराज लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव रखकर चक्काजाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ आरोपी चालक को गिरफ्तार करने और छात्रा के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। चक्काजाम के चलते करीब दो घंटे तक बिलासपुर-बलौदा मार्ग में आवागमन बाधित रहा। बाद में तहसीलदार ने आर्थिक सहायता राशि दी, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया। वहीं, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी जानकारी जुटाकर तलाश शुरू कर दी है।