अग्निवीर और पुलिस अभ्यर्थियों को फ्री में मिल रही फिजिकल ट्रेनिंग, रिटायर्ड जवानों ने उठाया ये कदम

चांपा जिले के खोखरा पुलिस लाइन में भूतपूर्व सैनिक संघ की तरफ से काफी सराहनीय कदम उठाया गया है. दरअसल ये रिटायर्ड जवानों द्वारा थल सेना भर्ती, अग्निवीर भर्ती, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस लाइन के इस फिजिकल ट्रेनिंग में जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी रोजाना तैयारी करने आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के इन पदों के लिए निकली भर्ती
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए 5967 पदो पर भर्ती निकली है, जिसका आवेदन 01 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई है. इसकी तैयारी के लिए जिले के युवा काफी जोरों-शोरों से लगे हुए हैं.
कैसे दी जा रही युवाओं को ट्रेनिंग?
ट्रेनर और भूतपूर्व सैनिक राकेश राठौर का कहना है कि जांजगीर पुलिस लाइन में काफी बड़ी संख्या में युवा आने वाले भर्ती की तैयारियां करते रहते हैं. वही छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए भी कई युवाओं ने फॉर्म भरा है. आने वाले समय में अग्निवीर भर्ती की भी प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है. उन्होंने बताया की उनके द्वारा लॉन्ग जंप, हाई जंप, रनिंग की टाइमिंग की प्रैक्टिस भी कराई जा रही है और उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं. यह ट्रेनिंग युवाओं के लिए निः शुल्क हैं, जिससे वो सही तरीके से तैयारी कर सके.
भूतपूर्व सैनिक संघ ट्रेनरों का किया धन्यवाद
इसी के साथ तैयारी कर रहे एक युवक हेमंत कुमार डांडेकर ने उन भूतपूर्व सैनिक संघ ट्रेनरों का धन्यवाद किया, जो आगामी पुलिस और थल सेना भर्ती के लिए निः शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. हेमंत ने बताया कि आने वाले दिनों में इससे काफी लाभ होगा और रोजाना प्रैक्टिस से फिजिकल ट्रेनिंग में भी सुधार आएगा.