थूक में खून आने पर इन 4 बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, जानें और नजरअंदाज न करें

थूक में खून आने के कारण: थूक में खून आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि कभी ये कोई इंफेक्शन हो सकता है तो, कभी ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

थूक में खून आने पर इन 4 बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, जानें और नजरअंदाज न करें

थूक में खून आने के कारण: थूक में खून आना (blood in spit), कभी आपने इसे नोटिस किया है? नहीं तो आपको इसे नोटिस करना चाहिए क्योंकि इसे नजरअंदाज करना आप पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, थूक से खून आने के पीछे कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं जिनमें कुछ बीमारियां भी शामिल हैं। तो, कुछ आपकी लापरवाहियां भी हो सकती हैं। तो, आइए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में जो कि थूक में खून आने की वजह बन सकते हैं। 

थूक में खून क्यों आता है-Blood in spit causes in hindi

 जिंजीवाइटिस-Gingivitis

जिंजीवाइटिस, एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों के मसूड़ों के खून आने लगता है। इसमें मसूड़ों में सूजन आने के साथ ब्लीडिंग होने लगती है। यही खून जब लगातार और ज्यादा आता है तो थूक में मिल जाता है। इसके अलावा  कुछ ओरल इंफेक्शन की स्थिति में भी आप थूक में खून महसूस कर सकते हैं। तो, इस चीज को नजरअंदाज न करें और सीधे अपने डॉक्टर के पास जाएं।

 ब्रोंकाइटिस- Bronchitis

ब्रोंकाइटिस की बीमारी वाले लोगों में ये स्थिति सामने आ सकती है। दरअसल, सूजन की वजह से कफ में खून आ सकता है और यही थूक में भी नजर आ सकता है। कई बार ये स्थिति तीन हफ्ते तक रह सकती है। दरअसल, खून आना इस बात का संकेत है कि श्वास नली व उसकी शाखाओं में इंफेक्शन बढ़ गया है और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 

 निमोनिया-Pneumonia

निमोनिया, फेफड़ों के टिशूज से शुरू होकर बैक्टीरियल इंफेक्शन तक का कारण बन सकता है। ऐसे में आपके थूक में खून आ सकता है। इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये सीने में दर्द, कफिंग और बढ़ते इंफेक्शन के साथ और बढ़ सकता है। निमोनिया की बीमारी को हल्के में बिलकुल भी न लें और डॉक्टर को दिखाएं।  

 टीबी की बीमारी-Tuberculosis 

टीबी की बीमारी, खासकर कि फेफड़ों वाले टीबी में थूक में खून आ सकता है। ये स्थिति ऐसी है कि समय के साथ और खराब हो सकती है। दरअसल, ये टीबी का लक्षण भी माना जाता है। इसलिए अगर आपके थूक में खून नजर आए तो, डॉक्टर को दिखाएं और स्थिति को हल्के में न लें। ताकि, ये आप पर भारी न पड़े। तो, कारण चाहे जो भी हो डॉक्टर को दिखाएं।