नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी दिखाने वाले 295 जवानों को विशेष पदोन्नति, कई बने इंस्पेक्टर

छत्तीसगढ़ पुलिस के नक्सल ऑपरेशनों में साहसिक योगदान देने वाले जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, डीजीपी ने जारी किया आदेश

नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी दिखाने वाले 295 जवानों को विशेष पदोन्नति, कई बने इंस्पेक्टर

बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में वीरता का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके साहसिक योगदान के लिए बड़ी सौगात मिली है। डीजीपी अरुणदेव गौतम ने 295 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है। यह पदोन्नति उनकी निस्वार्थ सेवा और अदम्य साहस का सम्मान है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले 295 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता का इनाम मिला है। राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुणदेव गौतम ने विशेष पदोन्नति (Out of Turn Promotion) का आदेश जारी किया है, जो उन जवानों को दिया गया है जिन्होंने नक्सल ऑपरेशनों में साहस का असाधारण परिचय दिया।

पदोन्नत किए गए कर्मियों में सिपाही से लेकर हवलदार, एएसआई, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। कई हवलदारों को एएसआई, कुछ को सब इंस्पेक्टर और कुछ को सीधे इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है।

डीजीपी कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह प्रमोशन केवल उन्हीं पुलिसकर्मियों को मिलेगा जिनका सेवा रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है। जिन जवानों के खिलाफ कोई गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है या जिनका रिकॉर्ड संदिग्ध रहा है, उन्हें पदोन्नति से वंचित रखा जाएगा और संबंधित रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस निर्णय से न केवल माओवाद विरोधी अभियानों में लगे जवानों का मनोबल ऊंचा होगा, बल्कि यह पूरी फोर्स के लिए प्रेरणा बनेगा कि उत्कृष्टता और बहादुरी का हमेशा सम्मान होता है।