बजट से पहले ढेबर ने काली मंदिर में टेका माथा:रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक शुरू, 1850 करोड़ का होगा बजट

बजट से पहले ढेबर ने काली मंदिर में टेका माथा:रायपुर नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक शुरू, 1850 करोड़ का होगा बजट

रायपुर नगर निगम में बजट पेश करने के लिए कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल के साथ सामान्य सभा की बैठक हो रही है। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर बजट का ब्रीफकेस लेकर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचे और माथ टेककर आशीर्वाद लिया। सामान्य सभा में मेयर इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, यह 1850 करोड़ रुपए का बजट होगा। पिछली बार के मुकाबले इस बार का बजट करीब 250 करोड़ अधिक का होगा। बताया जा रहा है कि करीब 50 लाख रुपए फायदे का बजट इस बार पेश किया जाएगा। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार राजस्व बढ़ाने के लिए 358 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। 

नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि, निगम की सामान्य सभा में पहले 1 घंटे का प्रश्नकाल होगा। हालाकि नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पार्षद अमर बंसल और सूर्यकांत तिवारी ने मांग की है कि प्रश्न काल 2 घंटे का किया जाए। प्रश्नकाल के बाद महापौर एजाज ढेबर का बजट पर अभिभाषण होगा। सामान्य सभा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्रश्नकाल में नगर निगम के 7 पार्षदों ने सवालों लगाए हैं।

जानिए बजट में क्या-क्या मिल सकता है...

  • खाउ गली के तर्ज पर यूथ हब का निर्माण। यहां चौपाटी के साथ एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स जोन होगा। साथ ही यूथ के खुली जगह में पढ़ाई करने की व्यवस्था होगी।
  • महिलाओं के लिए हर जोन में जिम की खोलने की व्यवस्था।
  • खारून नदी के पास पुराने ट्रेन्चिंग ग्राउंड की 29 एकड़ जमीन में आक्सीजोन बनाया जाएगा।
  • शहर में IAS और IPS की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए स्टडी की सुविधा ।
  • शहर में 5000 से अधिक दर्शक वाला आर्ट एंड कल्चरल सेंटर ।
  • कुटीर उद्योग और स्वरोजगार से संबंधित योजनाएं।
  • शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए योजनाएं।
  • पर्यावरण दुरुस्त हो सके, इसके लिए पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजनाएं।
  • तालाब संरक्षित करने के प्रोजेक्ट।
  • आम लोगों को राहत देने स्मार्ट हेल्थ प्रोजेक्ट।
  • मेडिकल वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए योजनाएं।
  • अंडरग्राउंड सीवरेज प्रोजेक्ट, नालों की मरम्मत, डामरीकरण और फुटपाथ का डेवलपमेंट।
  • मच्छर आवारा कुत्तों से निजात की योजनाएं।
  • शहर से नदी में पहुंचकर मिलने वाले नालों के पानी को शुद्ध करने का प्रोजेक्ट।

MIC सदस्यों ने रखी ये मांग

नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के चेयरमैन श्रीकुमार शंकर मेनन ने EWS की खाली जमीन पर खेल मैदान बनाने, सकरी रोड़ का चौड़ीकरण और तालाबों के पास पौध रोपण करने का सुझाव दिया है।

बजट ब्रीफकेस लेकर नगर निगम सदन में पहुंचे मेयर एजाज ढेबर। प्रश्नकाल के साथ सामान्य सभा शुरू हो गई है।

खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के चेयरमैन जितेंद्र अग्रवाल ने महिलाओं के लिए इनडोर जिम खोलने, खेल प्रतियोगिता और खिलाड़ियों के सम्मान करने के लिए बजट में प्रावधान करने सुझाव दिया है।

सामान्य प्रशासन एवं विधायी विभाग के चेयरमैन रितेश त्रिपाठी ने अग्रसेन चौक के पास भैसथान में मिनी स्टेडियम, बच्चो के लिए खेल मैदान, हांडीपारा तालाब के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की चेयरमैन द्रोपती हेमंत पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की है। उन्होंने किराये के मकान और जर्जर हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनाने व रेनोवेशन का सुझाव दिया है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष सुंदर जोगी ने सुझाव में कहा है कि शहर को मच्छर मुक्त किया जाए, सिटी बसों की संख्या बढ़ाने और अलग-अलग रूट पर बसें चलाने की मांग रखी है।

वित्त,लेखा एवं अंकेक्षण विभाग के चेयरमैन समीर अख्तर ने नगर निगम की आय के स्त्रोत बढ़ाने के साथ आवारा कुत्तों के बधियाकरण और मच्छर उन्मूलन के लिए सुझाव दिया है।

लोककर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने शादरा चौक से तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का सुझाव फिर से रखा है । हालांकि पूर्व बजट में चौड़ीकरण को लेकर सरकार की ओर बजट भी प्रस्तावित था, लेकिन काम नहीं हो पाया।

ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद भी अब तक तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया। सामान्य सभा ने यह मुद्दा फिर से उठेगा। हम सरकार से भी मांग करेंगे कि इस गर्मी में काम फिर से शुरू हो।

प्रश्न काल में ये सवाल लगाए गए

  • शहर की जनता से जो संपत्ति कर लिया जा रहा है, वह किस नियम के तहत लिया जा रहा है? क्या इसके लिए कोई आदेश जारी किया गया है, स्पष्ट करें ?
  • नगर निगम में संपत्ति कर लेने के नियम को स्पष्ट करें, जिन करदाताओं ने संपत्ति कर 31 मार्च तक जमा नहीं किया है, तो आगामी वित्त वर्ष में किस नियम के तहत अधिभार चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जोड़कर डिमांड नोट जारी किया जा रहा है या संपत्ति कर लिया जा रहा है, लिखित में जवाब दें?
  • रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आवारा कुत्तों की कितनी संख्या है? अब तक कुल कितने स्ट्रीट डॉग की नसबंदी निगम द्वारा कराई गई? कुत्तों को पकड़ने शहर में निगम ने कितनी गाड़ियां उपलब्ध कराई हैं?
  • निगम क्षेत्र अंतर्गत कितने अवैध कब्जे हैं, उन पर निगम ने आज तक कितने प्रकरणों पर कार्रवाई की है? इसके साथ ही नियमितीकरण के कितने प्रकरण लंबित हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई?
  • निगम रायपुर द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के लिए प्लेसमेंट में कितने कर्मचारी कार्य कर रहे हैं? ये कर्मचारी किन-किन एजेंसियों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं? प्लेसमेंट एजेंसी और नगर निगम के बीच हुए अनुबंध के नियम व शर्त क्या है?
  • निगम सीमा क्षेत्र में कितने धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स खोले गए हैं? दुकानों के लिए निकाले गए टेंडर की जानकारी, आवंटन और संचालन के नियम की जानकारी दें?
  • कोविड काल में चौराहों पर महिलाओं की टीम द्वारा नगर निगम के नाम पर चालान रसीद काटकर शुल्क वसूल किया गया। चालान से कुल कितनी आय नगर निगम को प्राप्त हुई, जोनवार जानकारी प्रदान करें? इस राशि को किस कार्य में खर्च किया गया बताएं?
  • कबीर नगर रामनगर चौक से दिशा कालेज तक नाला निर्माण कार्य के लिए कई बार भूमि पूजन किया गया, अभी तक इस कार्य को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जा रही है?
  • आवासीय और व्यवसायिक भवनों से संपत्ति कर के साथ किन-किन मदों में राशि लिये जाने का प्रावधान है? संपत्ति कर की वसूली में कर के अधिभार छूट का प्रावधान है, हां तो कब से और कितना?
  • नगर निगम सीमा के अंतर्गत बने हुए सामुदायिक भवनों पर अधिकारिता किनकी रहती है? क्या बिना जन प्रतिनिधियों की जानकारी के गरीब व मध्य वर्गीय परिवार के लिये बनाए गए सामुदायिक भवनों को किसी संस्था को आवंटित किया जा सकता है?

रायपुर नगर निगम बजट वर्ष वार

  • 2023-24: 1 हजार 608 करोड़
  • 2022-23: 1 हजार 476 करोड़, 6 लाख, 60 हजार
  • 2021-22: 1 हजार 476 करोड़ 73 लाख 92 हजार
  • 2020-2021: 2 हजार 255 करोड़ 30 लाख 21 हजार