बांध में मिला युवक का शव: बाइक से घूमने निकला था, अगले दिन मिली लाश; हत्या कर फेंकने की आशंका
पुलिस को उसका शव सहसपुर बांध में पानी में तैरता हुआ मिला। वहीं बांध के पास ही बसंत की बाइक भी खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो सिर पर चोट के निशान मिले। परिजनों ने हत्या की शंका जाहिर की है।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एक युवक का शव बांध में मिला है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में आशंका है कि हत्या करने के बाद युवक का शव बांध में फेंका गया। युवक घूमने के लिए निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लाश मिली। बांध के पास ही युवक की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने पंचानाम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सहसपुर गांव निवासी बसन्त मेरवी (25) पुत्र सुंदर मेरवी मंगलवार शाम को बाइक लेकर घूमने निकला था। रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को उसका शव सहसपुर बांध में पानी में तैरता हुआ मिला। वहीं बांध के पास ही बसंत की बाइक भी खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो सिर पर चोट के निशान मिले। परिजनों ने हत्या की शंका जाहिर की है।