*बड़ी खबर… कॉल सेंटर से 4 करोड़ कैश बरामद…गहने-लग्जरी कारें भी मिले…4 विदेशी समेत 6 गिरफ्तार*

*बड़ी खबर… कॉल सेंटर से 4 करोड़ कैश बरामद…गहने-लग्जरी कारें भी मिले…4 विदेशी समेत 6 गिरफ्तार*

कोलकाता, 9 मार्च। Big Cash Recovered : बिधाननगर पुलिस ने न्यूटाउन स्थित अवैध कॉल सेंटर में छापेमारी कर करीब 4 करोड़ का कैश बरामद किया है। इसके अलावा सोने-चांदी के गहने, महंगी घड़ियां और चार लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।

पुलिस का अनुमान है कि यहां हवाला कारोबार होता है। रुपये की बरामदगी के मामले में पुलिस चार विदेशी समेत छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से ठगी करने वालों की जांच पड़ताल के बाद यहां मोटी रकम बरामद की है।

 *दो लैंड रोवर और दो जगुआर गाड़ी भी जब्त* 

बिधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने बुधवार को न्यूटाउन स्थित दो अपार्टमेंट में छापेमारी की। कथित तौर पर दो अपार्टमेंट में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। वहां तलाशी के दौरान 3 करोड़ 82 लाख 15 हजार नकद बरामद किए गए। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में महंगी घड़ियां और सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद हुए।

अपार्टमेंट के बाहर से दो लैंड रोवर और दो जगुआर गाड़ी भी जब्त की हैं। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। बेल पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से तीन अहमदाबाद, एक महाराष्ट्र के और अन्य दो हावड़ा के लिलुआ के रहने वाले हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता के साल्ट लेक, (Big Cash Recovered) न्यूटाउन और हावड़ा के लिलुआ इलाके में 8-10 फर्जी कॉल सेंटर हैं। जिसके पीछे विदेशी नागरिकों का ठगी का धंधा चलता है। पुलिस ने उस जांच के दौरान कोलकाता और लिलुआ में तलाशी ली थी। वहां से लाखों की नकदी, सिम कार्ड और दस्तावेज बरामद किए गए। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यूटाउन में छापा मारा। वहां से बड़ी रकम बरामद की गई।