भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले दो आरोपीयों को एक स्कुटी सहित गिरफ्तार किया गया एवं तीन सटोरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

भारी मात्रा में शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले दो आरोपीयों को एक स्कुटी सहित गिरफ्तार किया गया एवं तीन सटोरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

बलौदाबाजार–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं उ पु अ मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.23 को विशेष अभियान चलाया गया एवं टीम गठित कर सायबर सेल की टीम के साथ अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत एवं तीन सटोरियों के विरुद्ध धारा 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।


मामले में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/3/23 को अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर सायबर सेल टीम के साथ हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम धाराशिव पहुंचकर मैं रोड पर घेराबंदी का रेड करवाई करने पर दो व्यक्ति एक स्कूटी में सामान रखकर आते दिखे जिसे रोका चेक करने पर एक राजश्री वाला थैला एवं एक विमल पान थैला में 100-100 पाव भरी हुई अंग्रेजी गोवा स्पेशल शराब मिला जिस के संबंध में दस्तावेज मांगने पर दस्तावेज पेश नहीं करने पर मौके पर जुमला शराब 2000 पाव कूल 36 लीटर कीमती 24000 एवं जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी 22 एस 3343 किमती 35000/- को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज दिनांक 4/03/23 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर।

अपराध क्रमांक 00/23 धारा 34(2) आपकारी एक्ट
(1) नाम आरोपी – लोकेश बंजारे पिता दाऊ राम बंजारे उम्र 20 वर्ष (2) महेश शीतला हरे पिता मोहन घृतलहरे उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी

धारा 4(क) जुआ एक्ट
01. सोनू कोसले पिता हीरालाल कोसले उम्र 35 वर्ष निवासी कोहरा व चौकी लावन
जप्ती- नगदी रकम ₹860 एवं डॉट पेन व सट्टा पट्टी
(2) श्यामसुंदर बंजारे पिता ज्ञानचंद बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी धाराशिव चौकी लवन
जप्ती- नगदी 3730 रुपए एवं डॉट पेन व सट्टा पट्टी
(3) लेख राम गिरी पिता लक्ष्मी प्रसाद गिरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बनगबौद चौकी लवन
जप्ती- नगदी 2900/- व एक सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन

उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक अरशद खान, नरेश खुटे, आरक्षक विजय निराला, लोरिक सांडील, अजय यादव, अमिर राय का विशेष योगदान रहा।