युवती ने आरक्षक को कॉल करके बनाया न्यूड VIDEO:वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल, 3.16 लाख रुपए वसूले; धोखाधड़ी का केस दर्ज

बिलासपुर में बटालियन का एक आरक्षक फेक वीडियो कॉल में फंस गया और तीन लाख 16 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल पर किसी लड़की के नाम से वीडियो कॉल आया, जिसे रिसीव करने के बाद उसे न्यूड होने के लिए बहकाया गया। इसके बाद कथित युवती ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगी।
इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल वीडियो डिलीट करने के बहाने उससे साइबर क्राइम के अफसर बनकर ठगों ने तीन लाख 16 हजार रुपए वसूल लिए। फिलहाल कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
अनुजराम धीवर (43) कोनी क्षेत्र के ग्राम सेमरताल का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 18वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। दो जुलाई को उसके मोबाइल पर किसी नेहा शर्मा नाम की युवती ने वीडियो कॉल किया। कॉल रिसीव करते ही उसे युवती न्यूड हालत में दिखी। इस दौरान वह आरक्षक को भी उकसाने लगी और उसे भी न्यूड होने के लिए कहने लगी। उसकी बातों में आकर आरक्षक ने अपने कपड़े उतार दिए।इस दौरान युवती ने आरक्षक के न्यूड वीडियो की रिकार्डिंग कर ली।
VIDEO भेजकर करने लगी ब्लैकमेल
फिर कुछ ही देर में उसका वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे पैसों की डिमांड की गई और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगी। हालांकि, आरक्षक ने उसे पैसे देने से मना कर दिया।
साइबर क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर की ठगी
इसके दूसरे दिन तीन जुलाई को आरक्षक के मोबाइल पर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर डराया-धमकाया। उन्होंने बोला कि उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसे डिलीट करने के लिए यू ट्यूब ब्रांच से बात करना पड़ेगा, जिसके लिए उसे शुल्क देना पड़ेगा।
वीडियो डिलीट नहीं कराने पर वह बर्बाद हो जाएगा और उसके खिलाफ एफआईआर भी होगी। उनकी बातों को सुनकर आरक्षक डर गया। फिर अलग-अलग मोबाइल पर पे-टीएम के माध्यम से तीन लाख 16 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।
पैसे देने के बाद हुआ ठगी का खुलासा
आरक्षक अनुजराम धीवर से पहले ठगों ने 17 हजार 500 रुपए मांगे। पैसे देने के बाद उसे अलग-अलग बहाने से धमकाते रहे, और करीब तीन लाख से ज्यादा पैसे वसूल लिए। इतनी बड़ी रकम देने के बाद आरक्षक को ठगी का अहसास हुआ। तब उसने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने ठगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग व धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लड़की नहीं, वीडियो रिकार्डिंग दिखाकर देते हैं झांसा
बिलासपुर ही नहीं बल्कि, दूसरे जिलों में भी इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। दरअसल, ठग लड़की के नाम व डीपी लगाकर वीडियो कॉल करते हैं। ठगों के पास रिकॉर्डेड वीडियो रहता है, जिसे दिखाकर सामने वाले को उकसा कर अश्लील बातें किया जाता है। वीडियो देखकर सामने वाले लोग झांसे में आकर अश्लील हरकतें शुरू करते हैं। फिर स्क्रीन रिकॉर्ड के जरिए सब कुछ ठग के पास पहुंच जाता है। इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूली की जाती है। पुलिस ने ऐसे फेक कॉल से लोगों को सावधान और जागरूक रहने की अपील की है।