सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार: 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ऑपरेशन के दौरान 2 जवान घायल, जंगल में 10 KM पैदल चलकर शवों को लाया बाहर

सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार: 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुकमा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उपमपल्ली क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने पर धावा बोला, जिसमें भारी मात्रा में आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए।

सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने रातों-रात जंगल में घुसपैठ कर नक्सलियों को घेर लिया। सुबह होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 16 उग्रवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कमांडर भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

इस ऑपरेशन में डीआरजी के दो जवान घायल हुए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को दुर्गम जंगल से नक्सलियों के शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन न पहुंच पाने के कारण जवानों ने करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर शवों को कंधे पर लादकर बाहर निकाला।

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल्स, एसएलआर और अन्य ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं, जो नक्सलियों की सैन्य ताकत को दर्शाते हैं। बस्तर रेंज में इस साल सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियानों में लगातार सफलता हासिल की है। अब तक 100 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है, जिसमें सिर्फ मार्च महीने में ही 49 उग्रवादी ढेर किए गए। यह सफलता सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति और स्थानीय लोगों के सहयोग का नतीजा मानी जा रही है। सीआरपीएफ की टीमें अभी भी जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस ऑपरेशन में और नक्सली मारे जा सकते हैं।

सुकमा का यह ऑपरेशन नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत और स्थानीय समर्थन से इस तरह की बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है।