आईटीबीपी कैंप में कॉन्स्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर मौत

मॉर्निंग परेड के दौरान विवाद बना जानलेवा; बिहार निवासी आरक्षक ने हरियाणा के एएसआई पर चलाई इंसास राइफल

आईटीबीपी कैंप में कॉन्स्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, मौके पर मौत

रायपुर के मुड़ीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की 38वीं बटालियन में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ही यूनिट के एएसआई पर गोली चला दी। मौके पर ही एएसआई की मौत हो गई। शुरुआती जांच में मामला आपसी कहासुनी का बताया जा रहा है।

 
रायपुर। ITBP 38वीं बटालियन कैंप में सोमवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारी एएसआई को गोली मार दी। यह वारदात सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। घटना के समय कैंप में मॉर्निंग परेड चल रही थी।

सूत्रों के अनुसार, परेड के दौरान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया ने आरक्षक सरोज कुमार को किसी बात पर डांटा, जिसके बाद सरोज ने गुस्से में आकर इंसास राइफल से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के निवासी थे, जबकि आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस और ITBP के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं बटालियन परिसर में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस और ITBP की जांच टीमें मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई हैं। यह घटना सुरक्षा बलों की कार्य संस्कृति और तनाव प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े कर रही है।