गांजा तस्करों के खिलाफ रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन....10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गांजा तस्करी करते 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक ट्रक, 3 कार के साथ एक क्विंटल से भी ज्यादा गांजा जब्त किया गया है।
पकड़े 10 आरोपियों में से 6 आरोपी ओडिशा, मध्यप्रदेश और बिहार के हैं। पुलिस के रडार में अब बड़े गांजा तस्कर हैं। ये कार्रवाई मुजगहन, मंदिर हसौद और धरसींवा थाना इलाके में की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजगहन इलाके में कुछ लोग गांजा सप्लाई कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही दो कारों को रुकवाया। जब कार की तलाशी की गई तो उसमें 45 किलो गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया।
मुजगहन मामले में पुलिस ने ओड़िशा के वासुदेव ढाली, मध्यप्रदेश के अजय वर्मा और कोंडागांव के रहने वाले सुशंकर व्यापारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह मंदिर हसौद पुलिस ने भी छतौना चौक के पास घेराबंदी करके एक कार की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को 70 किलो गांजा मिला है। इस मामले में पुलिस ने ओडिशा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम सुकालू छुरा और दुर्लभ अठजवार है। धरसींवा थाना इलाके में गिरौध आयुष पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 20 हजार कीमत का 6 किलो से ज्यादा गांजा, 5 मोबाइल और एक ट्रक जब्त किया गया है। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 32 लाख है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। पूछताछ के बाद एक टीम ओडिशा रवाना हुई जहां से एक और आरोपी गोविंद चंद्र को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी ASP और CSP स्तर के अधिकारियों को नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। इसके लिए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को भी लगातार निगरानी रखने के निर्देश हैं। ये टीमें नशीले पदार्थो की खरीदी-बिक्री और सप्लाई करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है।