आज का पंचांग 31 जुलाई 2023: सावन में सोमवार व्रत कर पाएं भोलेनाथ की कृपा दृष्टि, जानें शुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल

आज सोमवार के दिन श्रावण (अधिक) मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. सावन का महीना चल रहा है. श्रावण मास में सोमवार को शंकर भगवान की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. आइए जानते हैं आज के पंचांग में राहुकाल, योग, करण, नक्षत्र, दिशाशूल, सूर्योदय, सूर्यास्त आदि के बारे में.

आज का पंचांग 31 जुलाई 2023: सावन में सोमवार व्रत कर पाएं भोलेनाथ की कृपा दृष्टि, जानें शुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग 31 जुलाई 2023 (Aaj Ka Panchang): आज दिन सोमवार है. श्रावण (अधिक) मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, विष्कुंभ योग, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, तैतिल करण है. सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को शंकर जी की पूजा करना बेहद शुभ फलदायी माना गया है. वैसे तो सोमवार का दिन ही शिव भगवान को समर्पित है, इसलिए इस दिन इनकी पूजा-आराधना शिव भक्त जरूरत करते हैं. मान्यता है कि भोलेनाथ की पूजा सच्ची श्रद्धा भाव और सही नियमों के अनुसार की जाए तो शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के ऊपर सदा अपना आशीर्वाद और कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. सोमवार को आप तीन तरह के व्रत कर सकते हैं, जिसमें सोलह सोमवार, प्रत्येक सोमवार किया जाने वाला व्रत और सोम प्रदोष सोमवार व्रत.

सोमवार के दिन व्रत और पूजा रखने वाले हैं तो सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं. अब साफ वस्त्र पहन लें. पूजा घर की साफ-सफाई करें. शिव जी और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें. शिव जी की पूजा में मुख्य सामग्री में बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल, काला तिल, शहद, दूध, मिठाई, भस्म, फूल, चंदन आदि जरूर शामिल करें. पूजा की शुरुआत में दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं. सभी देवी-देवताओं का जलाभिषेक करें. फिर ये सभी सामग्री शिव जी की मूर्ति पर चढ़ाएं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. आप शिव मंदिर जाकर भी शिवलिंग पर दूध, गंगाजल से अभिषेक कर सकते हैं. अब आरती करने के साथ ही शिव मंत्रों का उच्चारण करते रहें. सोमवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें. सात्विक चीजों का ही पूजा में भोग लगाएं.

31 जुलाई 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण (अधिक) शुक्ल त्रयोदशी
आज का करण – तैतिल
आज का नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा
आज का योग – विष्कुंभ
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – सोमवार
आज का दिशाशूल -पूर्व

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:09:00 AM
सूर्यास्त – 07:21:00 PM
चन्द्रोदय – 18:22:00
चन्द्रास्त – 28:41:59
चन्द्र राशि– धनु

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:31:31
मास अमांत – श्रावण (अधिक)
मास पूर्णिमांत – श्रावण (अधिक)
शुभ समय – 12:00:14 से 12:54:20 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 12:54:20 से 13:48:26 तक
कुलिक– 15:36:38 से 16:30:44 तक
कंटक– 08:23:50 से 09:17:56 तक
राहु काल– 07:48 से 09:27
कालवेला/अर्द्धयाम– 10:12:02 से 11:06:08 तक
यमघण्ट– 12:00:14 से 12:54:20 तक
यमगण्ड– 10:45:51 से 12:27:17 तक
गुलिक काल– 14:24 से 16:03