खुर्सीपार चौक में ट्रेलर ने कार के उड़ाए परखच्चे:तीन लोग थे सवार, भिलाई से रायपुर मार्ग में कई घंटे तक लगा रहा लंबा जाम

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई में बुधवार गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेलर चालक ने भिलाई से रायपुर जा रही सेडान कार को टक्कर मार दी। ट्रेलर से टकराने के बाद कार पुलिया की साइड वाल से टकरा गई। इससे उसके आगे और पीछे दोनों तरफ से परखच्चे उड़ गए। सड़क दुर्घटना के बाद भिलाई से रायपुर जाने वाले नेशनल हाइवे मार्ग में कई घंटे लंबा जाम लगा रहा।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू खुर्सीपार के डबरापारा क्षेत्र में एक कार को किसी ट्रेलर ने टक्कर मार दिया है। घटना रात तकरीबन 1.40 बजे हुई। एक कार भिलाई से रायपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर CG07 BG 8599 ने कार को अपनी चपेट में लिया। हादसे के बाद मौके पर आने जाने वालों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे। उन्हें लोगों ने कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे के बाद मौके पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों ने फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ियों को रायपुर से भिलाई मार्ग में डायवर्ट किया। इसके बाद गाड़ियां धीरे धीरे निकली। बाद में क्रेन को बुलाकर वहां से गाड़ियों को हटवाया गया, तब जाकर कई घंटे बार जाम से मुक्ति मिली। इस दौरान वहां का ट्रैफिक रुक रुक कर चलता रहा। पुलिस भी मौके पर ट्रैफिक समस्या को दूर करने में लगी रही।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो के बीच थी। बारिश के बाद से ठंड बढ़ी है और रात में कोहरा भी हो रहा है। लोगों का कहना है कि कोहरा के चलते भी पीछे से आ रहे ट्रेलर चालक को दिखाई नहीं दिया होगा और उसने कार को अपनी चपेट में ले लिया।