चोरहा नाले में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद, घंटों चला सर्च ऑपरेशन

कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने दो दिन तक चलाया सर्चिंग अभियान, शव पुलिस को सौंपा गया

दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम सुरजीडीह के चोरहा नाले में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। जिला सेनानी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने त्वरित सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद, रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन युवक के शव को खोज निकालने में सफलता पाई।

दुर्ग। दुर्ग संभाग के ग्राम सुरजीडीह (थाना कुम्हारी, जिला दुर्ग) स्थित चोरहा नाले में एक युवक के डूबने की सूचना कंट्रोल रूम दुर्ग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
जिला सेनानी व अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया।

पहले दिन रात्रि होने के कारण अभियान को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन दूसरे दिन पुनः सवेरे से तलाश जारी रखी गई। अथक प्रयासों के बाद युवक का शव बरामद कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया। डूबे युवक की पहचान राकेश बंजारे पिता गंगाधर बंजारे (उम्र 35 वर्ष), निवासी रामपुर चोरहा थाना कुम्हारी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की तत्परता और निरंतर सर्चिंग कार्य की स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा सराहना की गई।