जलभराव प्रभावित 62 परिवारों को मिला राहत चेक वैशाली नगर विधायक ने बांटे 6500-6500 रुपये, साथ में पौधा और तिरंगा भी भेंट

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आज कोसा नगर के रेशने आवास में जलभराव से प्रभावित 62 परिवारों को 6500-6500 रुपये के राहत चेक वितरित किए। इस अवसर पर प्रत्येक परिवार को एक पौधा और तिरंगा भी प्रदान किया गया।

विधायक सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान ने देशभर में स्वच्छ और सुंदर वातावरण बनाने की अलख जगाई है। इसी कड़ी में “एक पेड़ मां के नाम” से पर्यावरण संरक्षण और “हर घर तिरंगा” से देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि इन अभियानों में समाज का हर व्यक्ति उत्साहपूर्वक भाग ले, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस दिशा में प्रेरित हों।

जुलाई में भारी बारिश के दौरान रेशने आवास में जलभराव की वजह से कई घरों में पानी भर गया था, जिससे घरेलू सामान को नुकसान हुआ और रहवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक सेन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा कर राहत राशि स्वीकृत कराई थी।

त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त 500 रुपये भी राहत मद में जोड़े गए हैं, ताकि महिलाएं जलभराव से हुई क्षति की भरपाई के साथ-साथ मिष्ठान्न भी खरीद सकें। विधायक ने बताया कि सभी सूचीबद्ध प्रभावितों को अगले दो दिनों में चेक वितरण पूरा कर दिया जाएगा।