तेलीबांधा में आधी रात लगातार विवाद के बाद पुलिस फील्ड में उतरी, नशे में ड्राइव करने वालों के वाहन जब्त

राजधानी के तेलीबांधा और नवा रायपुर रोड पर लगातार आधी रात विवाद और मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात पुलिस ने हाईवे पर 10 जगह चेकिंग पॉइंट लगाए। बेरीकेड्स लगाकर गाड़ियों को रोका, खाासतौर पर कार चालकों को रोककर उनकी जांच की। इस दौरान नशे में गाड़ी चलाते 28 लोग मिले।
उन्हें पकड़कर उनकी गाड़ियां जब्त कर ली गईं। इनमें से 8 लोगों की गाड़ी कोर्ट पेश की गई। कोर्ट ने सभी वाहन चालकों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है। बाकी लोगों का चालान कोर्ट पेश किया जाएगा। पिछले एक माह में पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वाले 60 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी लोग आधी रात नशे में वाहन चलाना नहीं छोड़ रहे हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि शनिवार और रविवार को आधी रात तक पुलिस जांच की जाती है, क्योंकि वीकेंड में ज्यादातर परिवार बाहर भोजन करने या पार्टी करने जाते हैं। इसी दौरान युवक-युवतियां भी टोलियों में निकलती हैं। तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क पर हादसे का खतरा रहता है। इस बीच शुक्रवार और शनिवार की रात युवक-युवतियों के बीच अलग-अलग जगह विवाद हुआ। उसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस हरकत में आई है। शहर के आउटर और एंट्री में चेकिंग पॉइंट लगाया गया।
रविवार को 10 अलग-अलग सड़कों पर रात 2 बजे तक जांच की गई। गाड़ियों को रोककर ड्राइवर को मशीन से चेक किया गया। इसी दौरान गाड़ी चलाने वाले 28 चालक नशे में पाए गए। उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई। कुछ लोगों को चालान देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान पुलिस ने 15 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया है। उसे सस्पेंड करने के लिए आरटीओ भेजा गया है।
आचार संहिता लगते ही पुलिस की जांच होगी सख्त
आचार संहिता लगने ही पुलिस की जांच सख्त करने का प्लान बनाया गया है। शहर में एंट्री करने वाले रास्तों खासतौर पर तेलीबांधा चौक, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध, भनपुरी, विधानसभा ओवरब्रिज चौक पर फिक्स चेकिंग पॉइंट बनाया जा रहा है। यहां अब 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। यहां आने जाने वाले संदिग्धों की जांच के अलावा गाड़ियों की भी चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा शहर के भीतरी चौराहों पर भी जांच चलेगी। जांच के दौरान एक दर्जन गाड़ियों को जब्त किया गया है। उनके पास से चाकू, तलवार, स्टीक, बेसबॉल समेत अन्य सामान मिला है।