BJP के सांसद-विधायक धरने पर:भाजपाई बोले- शराब के घोटाले बाजों को जेल भेजो सारों को, नारायणपुर में BJP नेताओं ने पकड़ी लाखों की शराब

छत्तीसगढ़ में सामने आया 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का मुद्दा अब सियासी रूप ले चुका है। गुरुवार को इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में धरना प्रदर्शन किया। इसे महा धरना नाम दिया गया।
रायपुर के बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल पर इस महाधरने का आयोजन किया गया। इसी तरह का धरना नारायणपुर जिले में भी भाजपा के नेता दे रहे थे, वहां लाखों रुपए की शराब से भरा ट्रक नेताओं ने पकड़ा. रायपुर के महाधरने में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव जैसे नेता शामिल हुए । जिला संगठन के नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में नजर आए और सभी ने एक सुर में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। दरअसल 5 दिन पहले रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। ED ने कहा था कि ढेबर ने कुछ कारोबारियों, अफसरों और नेताओं के साथ मिलकर दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को अंजाम दिया है। इसके बाद से भाजपा इस मुद्दे पर सुपर एक्टिव होकर कांग्रेस को घेर रही है।
कांग्रेस से जनता त्रस्त है
महाधरने में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- छत्तीसगढ़ कांग्रसे की मौजूद सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह की सरकार को घोटाले के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हम कांग्रेस की नाकामियों और उनके भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता की अदालत में जाकर उनके कांड को हम उजागर कर रहे हैं। जनता के बीच कांग्रेस को लेकर आक्रोश है। कांग्रेस को सबक सिखाने जनता तैयार है। 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी।
छत्तीसगढ़ में दर्जनों घोटाले जांच करे ED
भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जैसे ही बोलना शुरू किया । धरना स्थल पर लगा माइक साउंड सिस्टम बंद हो गया। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल की गाड़ी से साउंड सिस्टम को जोड़कर चलाया गया। बृजमोहन अग्रवाल ने जोशिले अंदाज में कार्यकर्ताओं से कहा कि वो कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी से उतारने को तैयार हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि बीते साढ़े चार साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शराब में 2 हजार नहीं 20 हजार करोड़ से भी अधिक घोटाला किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की और दूसरी तरफ घोटाला करते रहे। हम तो ईडी से मांग करेंगे की शराब घोटाले की तरह रेत घोटाला, जमीन घोटाला,चावल घोटाला,कैंपा घोटाला, डीएमएफ घोटाला,जंगल माफियाओं द्वारा किया जा रहा घोटाला,रायपुर का स्मार्ट सिटी घोटालें को भी उजागर करें। ताकि छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट कांग्रेस का चाल,चरित्र और चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो सके।