दुर्ग की इंदिरा मार्केट में खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर जुटीं

सुबह करीब 11:30 बजे लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान होने की आशंका

दुर्ग के व्यस्ततम इलाकों में से एक इंदिरा मार्केट स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

दुर्ग। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे दुर्ग की इंदिरा मार्केट में स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और वायरिंग के कारण आग तेजी से फैलती गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि समय पर पहुंची दमकल टीम ने आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने इलाके को खाली कराया और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अग्निशमन इंतजामों को और सुदृढ़ किया जाए।