बिलासपुर में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, 2 नाबालिग समेत 12 लोग गिरफ्तार...

बिलासपुर में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे,   2 नाबालिग समेत 12 लोग गिरफ्तार...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने उनके घरों पर पथराव कर जमकर बवाल किया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। युवकों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा। जिसका सीटीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से 2 नाबालिग समेत 12 युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला कोनी थाना इलाके के ग्राम रमतला का है। दरअसल, शुक्रवार की रात रमतला गांव में दूसरे मोहल्ले के युवक आकर शराब पी रहे थे। जिन्हें मना करने पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। उस समय वो चले गए। लेकिन बाद में दोबारा आकर कुछ घरों में पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। 

घायल युवक किरण कौशिक ने बताया कि, वो गुरुवार की देर रात 11.30 बजे अपनी बाइक पर पेट्रोल भराने गया था। उसी समय बायपास रोड के पास गया। इसी दौरान सूरज दुबे, नीरज दुबे, अभय सूर्यवंशी और प्रशांत सूर्यवंशी के साथ विवाद हो गया। हालांकि विवाद शांत हो गया।

दूसरे दिन शुक्रवार की रात पुराने विवाद में शामिल होने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे वो घायल हो गया। दूसरे पक्ष से 16 वर्षीय नाबालिग ने थाने में केस दर्ज कराया है। जबकि पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था।  इसके बाद शनिवार को दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। दो मोहल्ले के बीच यह विवाद का रूप ले लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर टीम के साथ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

वहीं, दोनों पक्षों के लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों से दो नाबालिग समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। इसके बाद भी लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा था। इसके चलते शाम तक गांव में पुलिस बल तैनात रही। अब दो पक्षों के बीच विवाद का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों तरफ से युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ युवक बांस की बल्ली, बत्ता और लाठी-डंडे लेकर भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की गई।