बेसबॉल-बल्ला और रॉड से युवक पर जानलेवा हमला: चार आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही भेजा जा चुका है जेल

पुरानी रंजिश को लेकर रची गई थी साजिश, वैशाली नगर पुलिस की तत्परता से पकड़े गए फरार आरोपी

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर बेसबॉल बैट, डंडा और रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।

प्रकरण 15 जुलाई 2025 को तब दर्ज हुआ जब प्रार्थिया प्रीतम कौर, निवासी कैंप-1 छावनी, ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर उस पर जानलेवा हमला किया। इस वारदात में रॉड, डंडा और बेसबॉल बैट का प्रयोग किया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हेमंत कुमार ठाकुर को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 जुलाई को कैंप-1 छावनी क्षेत्र में दबिश देकर चारों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं—

  • राकेश साहू (32 वर्ष)
  • केश कुमार साहू (28 वर्ष)
  • मयंक कोसले (24 वर्ष)
  • प्रदीप कश्यप (23 वर्ष)
    (सभी निवासी कैंप-1 छावनी)

थाना वैशाली नगर की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।