ब्रेकिंग न्यूज : भिलाई में दुर्गा मंदिर में चोरी : तीन ताले तोड़कर चोर ले गए एक लाख कैश 

महाराणा प्रताप भवन परिसर में वारदात, CCTV कैमरे खराब होने से पुलिस को सुराग नहीं मिला

भिलाई के सेक्टर-7 स्थित महाराणा प्रताप भवन परिसर में बने दुर्गा मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर तीन ताले तोड़े और करीब एक लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह वारदात का खुलासा हुआ, जिसके बाद समिति के पदाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे।

भिलाई। महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 परिसर में बने दुर्गा मंदिर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने मंदिर के गेट में लगे तीन ताले तोड़कर अंदर रखी नगदी उड़ा ली। बताया जा रहा है कि मंदिर में लगभग एक लाख रुपए कैश रखा हुआ था।

बुधवार की सुबह जब मंदिर खोला गया, तब चोरी का पता चला। इसके बाद समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंदिर का संचालन समिति द्वारा किया जाता है और नियमित पूजा-पाठ के लिए पुजारी की व्यवस्था है। रात को मंदिर के गेट को बंद कर दिया जाता है। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर सेंधमारी की। खास बात यह है कि भवन परिसर में लगे CCTV कैमरे लंबे समय से खराब हैं, जिससे वारदात की कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई।

पुलिस अब आसपास के इलाकों और संभावित जगहों से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है। घटना से भक्तों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।