भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का औचक निरीक्षण: संभागायुक्त और कलेक्टर ने दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सूर्य विहार और माइलस्टोन क्षेत्र में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण, हितग्राहियों को शीघ्र सौंपने के निर्देश, मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर ज़ोर

भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का औचक निरीक्षण: संभागायुक्त और कलेक्टर ने दिए तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति का जायजा लेने भिलाई पहुंचे संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर अभिजीत सिंह। अधिकारियों ने निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ मिलकर सूर्य विहार और माइलस्टोन क्षेत्र में बन रहे मकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की गति, सुविधाओं की उपलब्धता और हितग्राहियों को जल्द से जल्द मकान सौंपने पर विशेष ज़ोर दिया गया।

भिलाई नगर। शहरी क्षेत्र में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय भी मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने पहले सूर्य विहार के पीछे बनाए जा रहे 1120 यूनिट के आवास स्थल का दौरा किया।

यहाँ खुले और व्यापक क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे निर्माण कार्य को देखकर अफसरों ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्माण की गति को और तेज करने तथा निर्माणाधीन मकानों को जल्द पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपने के निर्देश दिए। जो लाभार्थी पहले से इन मकानों में शिफ्ट हो चुके हैं, उनके लिए स्थायी पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात अधिकारियों की टीम ने माइलस्टोन क्षेत्र के पास स्थित 810 यूनिट के मकानों का निरीक्षण किया। यहाँ लगभग 115 लाभार्थियों ने आवास की अंतिम किस्त जमा कर दी है, जिनके मकानों को पहले प्राथमिकता से पूर्ण कर हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कुरूद क्षेत्र में संचालित हो रहे CBG (Compressed Bio-Gas) प्लांट स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की स्थिति का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासन की टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी हरिवंश सिंह मीरी, महेश राजपूत, जोन आयुक्त ऐशा लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, और राजस्व विभाग की टीम भी शामिल रही। प्रशासन का यह दौरा आवासीय योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और हितग्राहियों तक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक और ठोस पहल के रूप में देखा जा रहा है।