भिलाई सिविक सेंटर मेले पर बीएसपी ने लगाया बैन, होगा सील

भिलाई सिविक सेंटर मेले पर बीएसपी ने लगाया बैन, होगा सील

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इंफोसमेंट डिपार्टमेंट ने सिविक सेंटर स्थित मेले पर ताला लगा दिया है। समय सीमा बीतने के बाद बिना अनुमति मेला लगाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नागपुर के सुभाष सबरवाल ने सिविक सेंटर में फिस टनल शो, रोबोटिक एनिमल शो, हैडलूम फेयर, फूड फेस्टिवल, अप्पू घर फन फेयर लगाया है। 2 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से 39 हजार स्क्वायर एरिया को लिया था।


47 लाख  रुपए जमा किया था। लेकिन, यह अनुमति 15 अक्टूबर से 17 नवंबर तक के लिए थी। समय बीतने के बाद मेला संचालक ने इसको आगे बढ़ाने के लिए अनुमति नहीं लिया। न ही भिलाई स्टील प्लांट को शुल्क अदा किया। बीएसपी ने इलेक्ट्रिक कनेक्शन काट दिया था। इसके बावजूद मेला संचालक ने जेनरेटर लगाकर कारोबार शुरू कर दिया था। जानकारी लगते ही बीएसपी के इंफोसमेंट डिपार्टमेंट ने मंगलवार शाम को मेला स्थल पर घेराबंदी कर दी। रास्ते को बंद कर दिया गया। लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित की गई कि यहां से सभी लोग बाहर निकल जाएं। बीएसपी का कहना है कि अगर , शुल्क जमा नहीं किया गया तो बुधवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में सील कर दिया जाएगा।


सिविक सेंटर स्थित वेल्ड्स ग्राउंड में आयोजित मेले को इंफोसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा रिवेन्यू नहीं जमा करने पर बंद किया गया। गाड्र्स लगा दिए गए है। सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, संचालक की ओर से यह दावा  किया गया है कि बुधवार को शुल्क जमा कर दिया जाएगा। फिलहाल, बीएसपी की टीम वापस लौट गई है।