रायपुर में युवक की सरेआम पिटाई, कोरबा में महिला ने मनचले को चप्पलों से धुना

साइंस सेंटर रोड पर 10–15 युवकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कोरबा में नशेड़ी की हरकतों से तंग महिला ने खुद सिखाया सबक

रायपुर में युवक की सरेआम पिटाई, कोरबा में महिला ने मनचले को चप्पलों से धुना

राजधानी रायपुर और कोरबा में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया। रायपुर में 10–15 युवकों के गुट ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, वहीं कोरबा में अश्लील हरकतें करने वाले नशेड़ी को एक महिला ने चप्पलों से पीटकर सबक सिखाया। दोनों घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।

रायपुर। रायपुर के साइंस सेंटर रोड पर रविवार को 10–15 युवकों ने आपसी रंजिश में एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को पहले दौड़ाया गया और फिर घेरकर लात-घूंसों से हमला किया गया।

मारपीट के दौरान आसपास से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की। घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। फिलहाल मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पंडरी थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि साइंस सेंटर रोड पर आए दिन असामाजिक तत्व जुटते हैं और हंगामा करते रहते हैं, लेकिन पुलिस गश्त कमजोर रहने से घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा।

कोरबा में महिला का पलटवार
दूसरी ओर, कोरबा के बुधवारी बाईपास रोड पर एक महिला ने नशेड़ी युवक को चप्पलों से पीटा। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवक महिला को गालियां दे रहा था और अश्लील इशारे कर रहा था।

युवक की हरकतों से नाराज़ महिला ने उसका कॉलर पकड़ लिया और चप्पलों से जमकर पिटाई की। वायरल वीडियो में महिला युवक से पूछताछ करते और उसे डांट लगाते भी दिख रही है। महिला, जिन्हें इलाके में “दीदी ठेला” के नाम से जाना जाता है, ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। पहले भी कई बार नशे में युवक उनकी दुकान पर आकर बदतमीजी कर चुके हैं। कई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्हें खुद ही कदम उठाना पड़ा।