"विकास की नई उड़ान": छत्तीसगढ़ बजट 2025 से हर वर्ग को मिलेगा लाभ – रिकेश सेन

भिलाई । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 8500 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए विशेष राशि और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बस्तर फाइटर की भर्ती जैसे प्रावधान राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत इस बजट को "विष्णु सुशासन का बजट" बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग के लिए राहत लेकर आया है। सरकार का पहला बजट "ज्ञान" पर केंद्रित था, जबकि यह दूसरा बजट "गति और विकास" पर आधारित है। खासतौर पर किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
बजट में 17 नए नगरीय निकायों में नालंदा परिसर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और जशपुर में साइबर थाना और 10 जिलों में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है। 12 नए नर्सिंग कॉलेज और 6 नए फिजियोथेरेपी सेंटर खोलने की घोषणा भी की गई है। इस बजट से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे "विकसित छत्तीसगढ़" की परिकल्पना साकार होगी।