विधायक देवेंद्र की जमानत फिर खारिज, रायपुर जेल में मिलने पहुंचे MP कांग्रेस अध्यक्ष
जीतू पटवारी बोले-देवेंद्र की रगों में कांग्रेस का खून

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। पटवारी ने कहा कि, देवेंद्र की रगों में भी कांग्रेस का खून है। वे सभी परिस्थितियों और मुश्किलों से लड़ लेंगे। पटवारी ने कहा कि, देवेंद्र यादव को उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं। उन्होंने कहा, बलौदाबाजार की घटना शासन-प्रशासन का फेलियर था। जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां इस तरह की घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा, न्यायपालिका और कानून पर पूरा विश्वास है। 90 दिन हो गए, लेकिन सरकार चालान पेश नहीं कर रही है। इन्हें डर है कि फैसला आ गया, तो वे कटघरे में खड़े दिखाई देंगे। वहीं सेशन कोर्ट ने फिर देवेंद्र की जमानत याचिका खारिज कर दी है।