वैशाली नगर में 80 मेधावी छात्राओं को मिला शिक्षा प्रोत्साहन, विधायक रिकेश सेन की पहल से कैनरा बैंक ने बढ़ाया सहयोग

एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं को 3 और 5 हजार की राशि के चेक बांटे, सीएसआर फंड से शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन

वैशाली नगर में 80 मेधावी छात्राओं को मिला शिक्षा प्रोत्साहन, विधायक रिकेश सेन की पहल से कैनरा बैंक ने बढ़ाया सहयोग

वैशाली नगर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 80 मेधावी छात्राओं के चेहरे मंगलवार को खुशी से खिल उठे, जब विधायक रिकेश सेन की पहल और कैनरा बैंक के सीएसआर फंड से उन्हें शिक्षा प्रोत्साहन के लिए 3 से 5 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए। यह कदम न केवल उनकी उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास है।

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की मेधावी छात्राओं को अतिरिक्त शैक्षणिक सहयोग देने का विचार रखते हुए कैनरा बैंक प्रबंधन से संपर्क किया। उन्होंने बैंक से सीएसआर मद के तहत इन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैंक प्रबंधन ने सहर्ष स्वीकार किया।

इसके तहत, मंगलवार को भिलाई की चयनित 80 छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। इनमें कक्षा 5वीं से 7वीं तक बेहतर अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 3-3 हजार रुपये तथा कक्षा 8वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 5-5 हजार रुपये की राशि दी गई।

श्री सेन ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कई योजनाएं संचालित करती हैं, लेकिन मेधावी छात्राओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन देकर उनकी शिक्षा यात्रा को और सशक्त बनाना जरूरी है। इस दिशा में कैनरा बैंक का सहयोग सराहनीय है, जो इन छात्राओं के भविष्य को नई उड़ान देगा।