सूर्या ने विकेट के पीछे बटोरे 44 रन:अर्शदीप ने 3 वाइड से की शुरुआत; देखें आखिरी टी-20 के टॉप मोमेंट्स

भारत ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 91 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। यह श्रीलंका पर भारत की भारत में पांचवीं सीरीज जीत है। आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी।
सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार ने 112 रनों की पारी में 44 रन विकेट के पीछे से बटोरे। अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी-20 में 3 नो-बॉल से शुरुआत करने के बाद इस मैच 3 वाइड बॉल फेंककर शुरुआत की। हार्दिक ने सीरीज जीत की ट्रॉफी युवाओं को सौंपी। ऐसे ही कुछ टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे।
- भारत के लिए दूसरी फास्टेस्ट सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 45 बॉल में शतक जमाया। उन्होंने 51 बॉल में 112 रन की पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक है। टी-20 करियर में उनसे ज्यादा शतक भारत के रोहित शर्मा ही लगा सके। रोहित के नाम 4 टी-20 शतक हैं। सूर्या ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी जमाया। उनसे पहले रोहित ने ही 35 बॉल में शतक लगाया था। - सूर्या ने विकेट के पीछे 44 रन बनाए
सूर्यकुमार ने 112 रनों की पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए। 360 डिग्री के शॉट्स खेलने के लिए फेमस सूर्या ने अपनी पारी 2 चौके और 6 छक्के विकेट के पीछे मारे। यानी तीसरे टी-20 में स्कूप शॉट खेलते हुए उन्होंने कुल 44 रन बटोरे। -
अर्शदीप ने 3 वाइड बॉल से की शुरुआत
भारत के अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 3 वाइड के साथ अपने स्पेल की शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल से पहले 2 और पांचवीं बॉल के पहले एक वाइड फेंकी। उन्होंने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भी एक वाइड फेंकी। इस तरह उन्होंने मैच में 4 वाइड बॉल फेंकी।सीरीज के दूसरे टी-20 में अर्शदीप ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में लगातार तीन नो-बॉल के साथ शुरुआत की थी। तब उन्होंने मैच में 5 नो-बॉल के साथ 2 ओवर में 37 रन देकर अपना स्पेल खत्म किया था। अब तीसरे टी-20 में उन्होंने 2.4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किए। लेकिन, एक्स्ट्रा रन देने का सिलसिला जारी रखा और सीरीज में कुल 5 नो-बॉल और 4 वाइड बॉल फेंकी।
- उमरान ने 146KMPH पर बिखेरे स्टंप्स
भारत के उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से एक बार फिर मैच में चमक बिखेरी। ओवर की तीसरी बॉल उन्होंने 146 किमी की रफ्तार से फेंककर महीश तीक्षणा को बोल्ड कर दिया। तीक्षणा का बैट समय से नीचे नहीं आया और वे बॉल को पूरी तरह से मिस कर गए। उन्होंने 5 बॉल पर 2 रन बनाए। उमरान ने 3 ओवर में 31 रन पर 2 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। उमरान ने सीरीज के 3 मैचों में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।