स्व. सरदार बीरा सिंग की चतुर्थ पुण्यतिथि पर SBS हॉस्पिटल, भिलाई एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के तत्वाधान में प्रार्थना सभा आयोजित...
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के पदाधिकारी एवं कोहका गुरुद्वारा,सुपेला गुरुद्वारा,हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वार, नेहरू नगर गुरुद्वारा ,कैंप 1 गुरुद्वारा ,कैंप 2 गुरुद्वार के सभी प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व यादव समाज के वरिष्ठ नागरिको , छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचलजीत भाटिया ,कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह और कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप सिंह जी के हाथो ट्राइसाइकिल व वीलचेयर वितरित किया गया।

भिलाई। पूज्य पिताजी स्व. सरदार बीरा सिंग जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाए गए जीवन के सेवा मार्ग पर SBS हॉस्पिटल, भिलाई एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के तत्वाधान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई ,जिसमे शहर के विभिन्न वर्ग के सम्मानित गणमान्य नागरिक,आमजन, समाजसेवी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए,तत्पश्चात युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान करके रक्तदान के प्रति सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में 10 दिव्यांगों की ज़िंदगी को सरल बनाने के उद्देश्य से उन्हें हमारी दादी व माता जी के हाथों इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल व वीलचेयर निःशुल्क भेंट की शुरुआत की गयी साथ ही छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के पदाधिकारी एवं कोहका गुरुद्वारा,सुपेला गुरुद्वारा,हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वार, नेहरू नगर गुरुद्वारा ,कैंप 1 गुरुद्वारा ,कैंप 2 गुरुद्वार के सभी प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व यादव समाज के वरिष्ठ नागरिको , छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अचलजीत भाटिया ,कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह और कार्यकारिणी अध्यक्ष संदीप सिंह जी के हाथो ट्राइसाइकिल व वीलचेयर वितरित किया गया। भिलाई के सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ,सम्मानीय नागरिक ,युवा साथियो की उपस्थिति रही सभी का धन्यवाद सह आभार।