4 शुभ योग में हरियाली तीज आज, इस विधि से करें व्रत और पूजा, जानें मुहूर्त, मंत्र, भोग, पूजन सामग्री

आज 19 अगस्त को उत्तर भारत में हरियाली तीज मनाई जा रही है. माता पार्वती की तरह अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सुहागन महिलाएं आज व्रत रखती हैं और शुभ मुहूर्त में पूजा करती हैं. आज श्रावण के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बुधादित्य समेत 4 शुभ योग बने हैं. जानते हैं हरियाली तीज व्रत की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र, भोग, पूजन सामग्री आदि के बारे में.

4 शुभ योग में हरियाली तीज आज, इस विधि से करें व्रत और पूजा, जानें मुहूर्त, मंत्र, भोग, पूजन सामग्री

आज 19 अगस्त को 4 शुभ योग में हरियाली तीज मनाई जा रही है. सावन शुक्ल तृतीया तिथि में बुधादित्य योग, सिद्ध योग, साध्य योग और रवि योग हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल हरियाली तीज सावन शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है, जो इस वर्ष कल रात 08:01 बजे से प्रारंभ हुई थी और आज रात 10:19 बजे तक रहेगी. शादीशुदा महिलाएं व्रत रखकर माता गौरी की पूजा करती हैं, जिससे उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहे, अखंड सौभाग्य मिले. विवाह योग्य युवतियां मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं. जानते हैं हरियाली तीज व्रत की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, भोग, पूजन सामग्री आदि के बारे में.

हरियाली तीज पर बने 4 शुभ योग कब से हैं?
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि आज बुधादित्य योग पूरे दिन है. सिद्ध योग सूर्योदय से रात 09:19 बजे, उसके बाद से साध्य योग है, जो कल तक रहेगा. रवि योग देर रात 01 बजकर 47 मिनट से कल सुबह 05 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

हरियाली तीज की पूजा सामग्री
भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्ति, एक चौकी, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, हरी साड़ी, एक चुनरी, वस्त्र, लाल फूल, दूर्वा, हल्दी, कुमकुम, जनेऊ, अक्षत्, कलश, घी, सिंदूर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, पान, सुपारी, गंगाजल, दही, शहद, चंदन, फूल, माला, मिठाई, धूप, दीप, गंध आदि.

हरियाली तीज पूजा के लिए भोग
पूजा के दौरान आप माता पार्वती, शिवजी और गणेश जी को सूजी हलवा, शहद, खीर, घेवर, गुड़ की मिठाई आदि में से कोई भी भोग लगा सकते हैं.