4000 से ज्यादा शहरों के बीच हो रहा सर्वे:स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर शहर व पाटन पंचायत को जीएफसी 5 स्टार रेटिंग मिली....

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की एक महत्वपूर्व कैटेगरी गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) स्टार रेटिंग में रायपुर शहर और ग्राम पंचायत पाटन को 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि देश के चार हजार से अधिक शहरों के बीच हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच रायपुर और पाटन को यह रेटिंग मिली है। देश में सिर्फ सूरत और मुंबई ही हैं, जिन्हें अधिकतम रेटिंग 7 स्टार मिली है। रायपुर और पाटन समेत दस को 5 स्टार मिला है।
वहीं, 11 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण का अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार और चयनित निकायों को केंद्र सरकार की ओर से अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला है। स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम जल्द ही आने वाला है। इससे पहले स्टार रेटिंग जारी की गई है। जीएफसी स्टार रेटिंग में 1, 3, 5 और अधिकतम 7 स्टार मिलते हैं। रायपुर ने 7 स्टार का दावा किया था, लेकिन 5 स्टार रेटिंग मिली है। पाटन ने 5 का दावा किया और 5 स्टार ही मिला। 2016 से चले आ रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में यह पहला अवसर है जब एक साथ छत्तीसगढ़ के शहर और एक ग्राम पंचायत को 5 स्टार मिला है।
पिछले साल सभी कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी रायपुर को जीएफसी में 3 स्टार रेटिंग मिलने के कारण नंबर कम हो गए थे और रैंकिंग टॉप-10 से बाहर हो गई थी। इस बार 5 स्टार रेटिंग मिलने से उम्मीद बढ़ गई है कि रायपुर फिर से स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में टॉप-10 ही नहीं, टॉप-3 में पहुंच सकता है। रायपुर से पहले सूरत, मुंबई और दिल्ली है। इसमें सूरत और मुंबई को 7 रेटिंग मिला है, जबकि दिल्ली को रायपुर की तरह 5 स्टार रेटिंग मिली है।
इस पर सराहना: रायपुर को वाटर प्लस रेटिंग भी मिला
कचरा मुक्त शहर की तरह एक और कैटेगरी में प्रतियोगिता होती है। इसे वाटर प्लस कहते हैं। इसके तहत देखा जाता है कि शहर में खुले में शौचमुक्त है या नहीं। यदि शहर शत-प्रतिशत खुले में शौचमुक्त है तो ओडीएफ प्लस सर्टिफिकेट मिलता है। शहर में सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा अच्छी है तो ओडीएफ प्लस, प्लस दिया जाता है। रायपुर ने तीनों ही स्टेप पार कर लिए हैं। इस साल रायपुर ने वाटर प्लस का दावा किया था। दिल्ली से जारी सर्टिफिकेट में रायपुर को वाटर प्लस मिला है। यानी इस कैटेगरी में रायपुर ने उच्चतम स्कोर कर लिया है।