Norton V4CR: बाइक की कीमत इतनी कि खरीद लेंगे Fortuner! जानें 1200 CC वाले इस मोटरसाइकिल की खूबियां
Norton V4CR कंपनी के पिछले मॉडल V4SV पर ही बेस्ड है. इस बाइक में कंपनी ने हैंड मेड एल्यूमीनियम फ्रेम, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट और 15-लीटर फ्यूल टैंक दिया है| पावर के मामले में ये स्कॉर्पियो और सफारी को भी पीछे छोड़ देती है |

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता नॉर्टन ने अपनी पहली और सबसे पावरफुल नेक्ड स्पोर्टबाइक, Norton V4CR को लॉन्च किया है| आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 41,999 पाउंड (42.81 लाख रुपये) है| कंपनी इस बाइक के केवल 200 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी. बता दें कि, Norton ब्रिटेन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसका अधिग्रहण भारतीय कंपनी टीवीएस मोटर ने साल 2020 में किया था| टीवीएस मोटर के स्वामित्व में आने के बाद नॉर्टन की तरफ सेपेश की जाने वाली ये पहली मोटरसाइकिल है|
ये नई मोटरसाइकिल ब्रिटिश मार्केट में लॉन्च की गई है, और ये कंपनी के पिछले मॉडल V4SV पर ही बेस्ड है| इस बाइक में कंपनी ने हैंड मेड एल्यूमीनियम फ्रेम,टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट और 15-लीटर फ्यूल टैंक दिया है| ये एक कैफे रेसर बाइक है जिसे मसक्युलर डिज़ाइन दिया गया है. सिंगल पीस सीट,चौड़े टायर, नीचे की तरफ झुके हुए हैंडलबार इस बाइक को आकर्षक लुक देते हैं|
Norton V4CR में कंपनी ने 1200cc की क्षमता का V4 इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 185bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क जेनरेट करता है| इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है| इसकी पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, भारतीय बाजार में बेची जाने वाली टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जैसी एसयूवी गाड़ियों का इंजन भी 167Bhp से लेकर 172Bhp तक का पावर आउटपुट देता है|
शॉर्ट बॉडी और कॉम्पैक्ट टेल यूनिट के साथ मिलकर फ्रंट में एक्सपोज्ड एयर इंटेक्स, V4CR को एग्रेसिव लुक देते हैं| इस बाइक का निर्माण सोलीहुल मुख्यालय में किया गया है और ये पूरी तरह से हैंडमेड है| यही कारण है कि, इसके यूनिट्स को लिमिटेड रखा गया है|नॉर्टन V4CR में लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन इंजन मोड, कीलेस इग्निशन और 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है|
कंपनी का कहना है कि, हैंडमेड एग्जॉस्ट सिस्टम और V4 इंजन का कॉम्बीनेशन बाइक को एक बेहद ही शानदार साउंड देता है| V4CR पहला पूरी तरह से नया मॉडल है जिसे हमने बनाया है. कंपनी की इंजीनियरिंग और डिज़ाइन टीमों ने इस बाइक के निर्माण में प्रारंभिक स्केच से लेकर कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन रेडी, अंतिमफिनिशिंग टच तक सबकुछ खुद ही किया है| नॉर्टन इस बाइक पर पिछले 3 सालों से काम कर रहा था|