अनियंत्रित ट्रक से बाइक टकराई, बाईक चालक की बची जान, बाईक हुई....

भिलाई। नीलकंठ साहू जो कि कोक ओवन विभाग में सीआरजी इलेक्ट्रिकल सेक्शन में कार्यरत है ।आज सुबह 9.00 बजे सामान्य पाली में ड्यूटी जा रहे थे। कोको ओवन विभाग के सामने अचानक एक प्राइवेट कंपनी के एक ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि साहू जी की बाइक ट्रक के अंदर आ गई और चकनाचूर हो गई ।साहू जी किसी भी प्रकार से चलती हुई बाइक से कूदे और उन्होंने अपनी जान बचाई घटना की जानकारी मिलते ही श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर ,प्रशांत क्षीरसागर, गुरुदेव साहू,जसवीर सिंह तुरंत नीलकंठ साहू को लेकर मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचे।मेन मेडिकल पोस्ट से नीलकंठ साहू जी को सेक्टर 9 के लिए रेफर किया गया । साहू जी का इलाज चल रहा है उनके बाएं पैर के पंजे में फ्रैक्चर हुआ है।
श्रमिक नेताओं ने जाकर सेक्टर 9 अस्पताल जाकर डॉक्टर से बातचीत की एवं उचित इलाज की मांग की श्री नीलकंठ साहू जी को तुरंत एक्सरे किया गया और उनके बाएं पैर के पंजे में फैक्चर पाया गया है । उनका ई.सी.जी.वगैरह भी किया गया है। साहू जी को E-1वार्ड में भर्ती किया गया है । इसके पश्चात श्रमिक नेताओं ने कोक ओवन विभाग के सुरक्षा अधिकारी बी सी मंडल से बातचीत एवं इस तरह की दुर्घटना की रोकथाम की मांग की। श्रमिक नेताओं ने कोक ओवन विभाग के महाप्रबंधक से भी बात की । इस दौरान श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर,गुरुदेव बघेल जसवीर सिंह,धर्म सिंह अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।सभी लोगों ने मदद की एवं साहू जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।