अज्ञात चोरों ने मंदिर की जाली तोड़कर की चोरी, दान पेटी में थे, 6 हजार रुपये...

भिलाई। श्री श्रद्धा सुमन साईं बाबा मंदिर अज्ञात चोरों ने मंदिर पर धावा बोलकर मंदिर परिसर में जाली खिड़की तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया चोरों ने मंदिर में दान पेटी रुपया थाली पीतल की दीया थाली नंदा दीप अन्य सामग्री चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर चोरी कर लिया मंदिर समिति के सदस्यों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की। दान पेटी से 6000 रुपया चोरी हो गई है।