“गली-गली में गंदगी, हर वार्ड में बदबू – दुर्ग में स्वच्छता को लेकर गरजे अरुण वोरा”
वार्ड 13, 26 और 34 का किया निरीक्षण; जाम नालियाँ, टूटी पाइपलाइन और फैली दुर्गंध पर जताई चिंता; दुर्ग को चाहिए समग्र स्वच्छता अभियान

दुर्ग शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अरुण वोरा ने शनिवार सुबह वार्ड 13, 26 और 34 का तीन घंटे लंबा निरीक्षण दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जाम नालियाँ, कचरे के ढेर, जलभराव, दुर्गंध और टूटी पाइपलाइन जैसी समस्याओं ने प्रशासन की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्री वोरा ने दुर्ग में समग्र 'स्वच्छता महाअभियान' चलाने की मांग की।
दुर्ग। शहर की सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा शनिवार की सुबह खुद सड़कों पर उतरे। उन्होंने वार्ड 13 (मोहन नगर), वार्ड 26 और वार्ड 34 का क्रमवार निरीक्षण करते हुए गंदगी और प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लिया। मोहन नगर में निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियाँ महीनों से जाम पड़ी हैं, चारों ओर कचरा फैला है, और सड़कों पर जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इलाके में सांप, बिच्छू, चूहे और मच्छरों का आतंक इतना बढ़ चुका है कि बुज़ुर्गों और बच्चों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं। अंधेरी गलियों और अव्यवस्थित गलियों की स्थिति को देखकर वोरा स्वयं द्रवित हो उठे।
तीन घंटे चले निरीक्षण में उनके साथ इंजीनियर, सफाई दरोगा, वार्ड पार्षद, सफाई कर्मचारी, और नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, परमजीत सिंह भुई, सनी साहू, पप्पू श्रीवास्तव, बबलू चावड़ा और अशोक श्रीवास्तव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वार्ड 26: टूटी पाइपलाइन और बहता पेयजल
दौरे का दूसरा पड़ाव वार्ड 26 रहा, जहाँ गुरुद्वारा के पास पुल के नीचे एक पुरानी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली, जिससे रोज़ाना हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मुद्दे पर पूर्व में भी शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा ने भी इस स्थिति को संसाधनों की बर्बादी और व्यवस्था की उदासीनता करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।
▶ शंकरनाला और वार्ड 34 की गंदगी
शंकरनाला की सफाई के बाद निकाला गया कचरा दो माह से ऐसे ही पड़ा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
वार्ड 34 में महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कन्या धिमार से मुलाक़ात के दौरान क्षेत्र में नियमित सफाई न होने, जलभराव और दुर्गंध से उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया गया।
▶ वोरा ने जताई तीव्र नाराज़गी, किया उच्च अधिकारियों से संवाद
दुर्ग की सफाई व्यवस्था पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए अरुण वोरा ने स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल से दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल कार्रवाई की माँग की। उन्होंने स्पष्ट कहा:
"दुर्ग शहर अब बर्दाश्त की सीमा पार कर चुका है। अगर जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं।"
▶ पूरे शहर में निरीक्षण की घोषणा
श्री वोरा ने कहा कि वे आने वाले दिनों में दुर्ग के सभी 60 वार्डों का क्रमवार निरीक्षण करेंगे, ताकि जनता की समस्याओं को सीधे समझा जा सके और नगर प्रशासन को जवाबदेह बनाया जा सके।