छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर शुरू: 16 जिलों में येलो अलर्ट, बिलासपुर बना ‘हॉट स्पॉट’
रायपुर-दुर्ग का तापमान 40 डिग्री के पार, तीन संभागों में हीट-वेव की चेतावनी

रायपुर। मार्च की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के 16 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में लू की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। शनिवार को बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 40.5 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं राजधानी रायपुर में भी तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
साफ आसमान और तेज धूप की वजह से सूरज की किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही हैं, जिससे दिन में गर्मी और अधिक महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हीटवेव का असर अब धीरे-धीरे प्रदेश के कई हिस्सों में फैलने लगा है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें: बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ शामिल हैं।
बिलासपुर में जहां पारा सामान्य से 5.3 डिग्री ऊपर रहा, वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया। सरगुजा, बस्तर और रायपुर संभाग के अन्य जिलों में भी दिन-रात के तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे हैं।