बोनस पर बवाल होगी हड़ताल, सीटू ने सूचनार्थ जीएम एचआर एवं आईआर को सौपा पत्र

बोनस पर बवाल होगी हड़ताल, सीटू ने सूचनार्थ जीएम एचआर एवं आईआर को सौपा पत्र

भिलाई । हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के द्वारा आज सेल कर्मियों के बोनस, 39 महीने का एरियर्स, वेतन समझौते के लंबित मुद्दे सहित,16 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यपालक निदेशक के नाम महाप्रबंधक एच.आर.एवं औ. सं. विभाग को 28 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल इसके साथ सभी यूनियानों ने स्वतंत्र रूप हड़ताल की सूचना पत्र सौपा. इसी कड़ी में एच.एस.ई.यू. (सीटू) भिलाई ने भी हड़ताल की सूचना दी।

सेल की विभिन्न इकाइयों तथा आर. आई.एन. एल. में सक्रिय यूनियनों के साथ भिलाई में भी हिन्दुस्तान स्टील एम्पलॉइज यूनियन, भिलाई द्वारा दीर्घ समय से लंबित वेतन समझौते से संबंधित मांगो पर बल देने हेतु 20 एवं 30 जनवरी 2024 को 2 दिवसीय हड़ताल की सूचना दी गई थी। उक्त सूचना प्राप्त होने के पश्चात केन्द्रीय श्रमायुक्त द्वारा मामले को सुलह हेतु अपने अधीन लिया गया एवं 24 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में सुलहवार्ता आहुत की गई थी। सुलहवार्ता में विभिन्न यूनियनों के केंद्रीय संगठन के प्रतिनिधि एवं सेल प्रबंधन के बीच सहमति बनी कि ढाई महीने के भीतर सेल प्रबंधन नियमित बैठकें कर विभिन्न यूनियनों द्वारा हड़ताल के नोटिस के साथ दिए गए मांग पत्र से जुड़े मुद्दों का निराकरण करेगी तथा यूनियनें तब तक के लिए हड़ताल स्थगित रखेंगी। अन्य यूनियनों के साथ हिंदुस्तान स्टील एम्पलॉइज यूनियन, भिलाई ने भी 29-30 जनवरी 2024 को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित किया था, किंतु 8 महीने के पश्चात भी प्रबंधन द्वारा लंबित मुद्दों के निराकरण हेतु कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया।


इस्पात कर्मियों की उद्योग स्तरीय संयुक्त द्विपक्षीय समिति एनजेसीएस घटक यूनियनों के आह्वान पर हम भिलाई इस्पात संयत्र में कार्यरत स्थाई एवं ठेका कर्मियों की मांगों को लेकर औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22(1) के अंतर्गत 28 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे से लेकर 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 6.00 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।