मुख्यमंत्री से मुलाकात: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनीं डॉ. वर्णिका शर्मा को शुभकामनाएं

डॉ. वर्णिका शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की शिष्टाचार भेंट, बाल अधिकारों की सुरक्षा पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री से मुलाकात: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनीं डॉ. वर्णिका शर्मा को शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए राज्य में बाल संरक्षण के क्षेत्र में प्रभावी कार्य की अपेक्षा जताई।

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने हाल ही में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया है।

मुख्यमंत्री ने डॉ. शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बाल संरक्षण आयोग राज्य में बच्चों के अधिकारों की रक्षा और कल्याण के लिए एक सशक्त दिशा में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ी हैं और बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर लगातार सक्रिय रही हैं।

इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय, बाल संरक्षण आयोग के सचिव श्री प्रतीक खरे, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और डॉ. शर्मा के परिजन भी मौजूद थे।