युवक ने हथौड़ा मारकर महिला को मार डाला, रास्ते में जो आया उसपर हमला, 7 घायल, गांववालों ने आरोपी को पकड़कर पीटा

रायपुर. रायपुर में एक युवक ने हथौड़े से वार एक महिला की हत्या कर दी है। इसके अलावा आरोपी ने 7 लोगों पर हमला करके उन्हें भी घायल कर दिया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र के कोरासी गांव का है। वारदात के बाद गांव वाले एकजुट हुए और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम खरोरा इलाके के कोरासी गांव का रहने वाला डोगेंद्र पटेल उर्फ डब्बू (25) का मां के साथ घर पर विवाद हुआ। इसके बाद डब्बू ने अपनी मां को लोटा फेंककर मारा। मां को चोंट नहीं आई। इसके बाद डब्बू हंगामा करते हुए घर से बाहर निकल गया। उसने हाथों में हथौड़ा पकड़ लिया।
आरोपी ने घर के बाहर सड़क पर निकालकर जो भी सामने आया उस पर हथौड़े से वार करता गया। इस दौरान 55 साल की महिला फिरती साहू भी वहां से गुजर रही थी, आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया। जिससे कीर्ति की मौके पर मौत हो गई। आरोपी यही नहीं रुका उसने एक के बाद एक करीब 8 लोगों को हथौड़ा मार कर घायल कर दिया। इस घटना में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी जिस वक्त हंगामा कर रहा था, लोग डर कर अपने घरों के अंदर घुस गए थे। हालांकि, कुछ देर बाद लोगों ने एकजुट होकर आरोपी को घेरा। फिर उसके हाथों से हथौड़ा छीनकर उसकी पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया। खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि आरोपी को भी कुछ चोट आई है, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। आरोपी के मानसिक स्थिति की डॉक्टर से सलाह लेकर जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।