यूथ सिख सेवा समिति ने होनहार बच्चों को किया सम्मानित, निःशुल्क सामूहिक विवाह हेतु पंजीयन प्रारंभ

भिलाई। सिख समाज के होनहार बच्चे और बच्चियां जिन्होंने पढ़ाई और खेल मे अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। उनका सम्मान शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के गुरुपूर्व वाले दिन गुरुद्वारा साहिब हाउसिंग बोर्ड मे यूथ सिख सेवा समिति द्वारा मोमेंटो देकर किया गया और उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
प्रतिभावान बच्चों के नाम जिन्हें सम्मानित किया गया
1. डॉ. जसप्रीत कौर सैनी गोल्डमेडल (होमियोपैथिक),
2. अंशदीप सिंह गोल्डमेडल ( स्टेट कराटे चैंपियनशिप)
3. बबलीन कौर सिल्वरमेडल (स्टेट कराटे चैंपियनशिप)
इस कार्यक्रम मे यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंग छोटू, महासचिव जसवंत सिंह सैनी, मलकीत सिंग लल्लू, कर्मजीत सिंह बेदी, हरनेक सिंग, रंजीत सिंग, निर्मल सिंग, सोम सिंग, मनमीत सिंग और समिती के अन्य मेम्बर शामिल हुए।
विवाह हेतु पंजीयन प्रारंभ: सिख समाज की जरूरतमंद बच्चों की सामूहिक विवाह के पंजीयन की यूथ सीख सेवा समिति ने गुरुवार से शुरुआत कर दी है। पंजीयन फॉर्म भिलाई के सभी गुरुद्वारों में उपलब्ध है।
जो भी जरूरतमंद लोग हैं वह इस फॉर्म को गुरुद्वारा कमेटी से लेकर वापस गुरुद्वारा कमेटी में भरकर दे सकते हैं और आने वाले समय में शादी की डेट निकालकर सबको सूचित किया जाएगा और सामूहिक विवाह कराया जाएगा, बच्चियों का जिसका पूरा खर्चा यूथ सिख सेवा समिति वाहन करेगी।