चितरंजन महापात्र बने भिलाई इस्पात संयंत्र के नए निदेशक प्रभारी
15 जुलाई 2025 को श्री महापात्र ने बीएसपी के निदेशक प्रभारी का पदभार ग्रहण किया

भिलाई इस्पात संयंत्र को नया नेतृत्व मिला है। श्री चितरंजन महापात्र ने 15 जुलाई 2025 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उनके अनुभव और नेतृत्व से संयंत्र को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
भिलाई। सेल (SAIL) की महत्वपूर्ण इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) को नया निदेशक प्रभारी मिला है। श्री चितरंजन महापात्र ने दिनांक 15 जुलाई 2025 को विधिवत रूप से निदेशक प्रभारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
श्री महापात्र सेल की विभिन्न परियोजनाओं और उत्पादन इकाइयों में वर्षों का अनुभव रखते हैं और उन्हें रणनीतिक प्रबंधन एवं औद्योगिक संचालन में विशेष दक्षता प्राप्त है। उनके नेतृत्व में संयंत्र की उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है। श्री महापात्र के निदेशक प्रभारी बनने से बीएसपी परिवार में उत्साह का माहौल है और प्रबंधन तथा कर्मचारियों को संयंत्र के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने की आशा है।