दुर्ग-भिलाई में गणेश उत्सव समितियों को सख्त निर्देश : यातायात बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी के निर्देश पर अधिकारियों की मौजूदगी में चौराहों पर निगरानी; गणेश समितियों को दिया अल्टीमेटम– “सड़क जाम हुई तो होगी सख़्त कार्रवाई”

गणेश उत्सव को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर सख़्ती शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार को जिले के अलग-अलग चौराहों पर राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक ने साफ़ कहा है कि यदि गणेश पंडाल या जुलूस से आम सड़कों पर बाधा उत्पन्न हुई, तो आयोजकों पर सीधे कार्रवाई होगी।

दुर्ग-भिलाई।  त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए दुर्ग- भिलाई पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के तीन प्रमुख चौराहों पर विशेष कार्रवाई की गई। इस दौरान राजपत्रित अधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि “गणेशोत्सव पर किसी भी स्थिति में आम जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए। यदि सड़कों पर जाम या अवरोध पाया गया, तो संबंधित समिति और आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

समितियों को अलर्ट
थाना स्तर पर लगातार बैठकें लेकर गणेश समितियों को हिदायत दी गई है। उन्हें कहा गया है कि सार्वजनिक पंडाल इस तरह लगें कि यातायात बाधित न हो। साथ ही, जुलूस और आयोजनों में भीड़ प्रबंधन के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।

पुलिस का कहना है कि गणेशोत्सव में धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए भी आम जनता की सुविधा प्राथमिकता होगी। इसलिए इस बार यातायात नियम तोड़ने वालों पर किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।