पंचवटी भवन के पास अवैध शराब बिक्री, पुलिस ने दबोचा आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, 30 पौवा देशी मसाला मदिरा और नगदी बरामद

पंचवटी भवन के पास अवैध शराब बिक्री, पुलिस ने दबोचा आरोपी

दुर्ग के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से 30 पौवा देशी मसाला मदिरा (5.4 लीटर) और बिक्री की नगदी जब्त की गई।

दुर्ग। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पंचवटी भवन, शिवनाथ नदी रोड के पास छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शेख रहमान (30 वर्ष) निवासी तकियापारा, पूर्व पार्षद अब्दुल गनी के घर के पास, दुर्ग बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 नग देशी मसाला मदिरा के पौवा (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 5.4 बल्क लीटर, कीमत 3000 रुपये, और बिक्री की नगदी 110 रुपये बरामद की। कुल जुमला जब्ती 3110 रुपये रही। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 382/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में सउनि मोहन लाल साहू, प्रधान आरक्षक चेतन साहू और आरक्षक थॉमसन पीटर की अहम भूमिका रही।